Uncategorized

निगम आयुक्त ने राजस्व वसूली शिविरों का किया निरीक्षण

बकायादारों से व्यक्तिगत संपर्क कर प्रभावी ढंग से राजस्व वसूली करने के दिये निर्देश

भोपाल । नगर निगम व्दारा संपत्तिकर सहित अन्य करों/शुल्कों की वसूली का कार्य निरंतर तीव्र गति से किया जा रहा है साथ ही करों की अदायगी न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए तालाबंदी/कुर्की/असेधन/नीलामी आदि की कार्यवाही भी की जा रही है। निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चैधरी ने रविवार को वार्ड क्रमांक 01, 04, 08, 10, 12, 13, 17 एवं 46 आदि में आयोजित राजस्व वसूली सह समाधान शिविरों का निरीक्षण किया।  
 निगम आयुक्त के.वी.एस. चैधरी ने रविवार को जोन क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 4 संत हिरदाराम नगर, जोन क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 10 ईदगाह हिल्स, जोन क्रमांक 3 के वार्ड क्रमांक 12 नारियलखेड़ा तथा वार्ड क्रमांक 13 टीलाजमालपुरा, जोन क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 17 इब्राहिमगंज, जोन क्रमांक 5 के वार्ड क्रमांक 8 खानूगांव, जोन क्रमांक 8 के वार्ड क्रमांक 46 चार इमली क्षेत्र तथा गांधी नगर क्षेत्र अंतर्गत जोन 20 के वार्ड 1 में पहुंचकर शिविरों का जायजा लिया और जोनल अधिकारी व वार्ड के कर्मचारियों से वर्तमान एवं पूर्व के बकायादारों के संबंध में की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। 
 निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने हेतु राजस्व वसूली संबंधी कार्यवाही को और अधिक प्रभावी ढंग से करने तथा करदाताओं से सतत् रूप से संपर्क स्थापित कर करों की अदायगी हेतु प्रेरित करने तथा करों की अदायगी न करने वालों के घर-घर जाकर नोटिस तामील कराने अथवा नोटिस चस्पा करने तथा शासकीय विभागों की संपत्तियों से सेवा प्रभार वसूलने, बड़े बकायादारों से वसूली हेतु निरंतर संपर्क करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने बार-बार नोटिस देने के बाद भी करों की अदायगी न करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति सील करने, जल उपभोक्ता प्रभार की अदायगी न करने वालों के नल कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश राजस्व अमले को दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि करदाताओं को 31 मार्च 2023 तक करों की अदायगी न करने पर अधिभार लगने, स्वयं के उपयोग वाली संपत्तियों पर दी जाने वाली 50 प्रतिशत की छूट समाप्त होने तथा संपत्तियों की कुर्की/नीलामी की कार्यवाही संबंधी जानकारी देकर करों की अदायगी हेतु प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा एवं संबंधित जोनल अधिकारी, वार्ड प्रभारी व निगम के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
  

Related Articles