Uncategorized

आदमपुर छावनी में कचरा निष्पादन की कार्यवाही तीव्रगति से करें : निगम आयुक्त

भोपाल ।  नगर निगम आयुक्त ने आदमपुर छावनी में स्थापित श्रेडों मशीन के कार्यों का जायजा लिया और कंपनी के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने पालीथीन कचरे का निष्पादन तीव ्रगति से करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वर्षा ऋतु के पूर्व अतिरिक्त खुली भूमि का समतलीकरण करके सघन वृक्षारोपण हेतु तैयार करने के निर्देश दिए। 
 निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने शुक्रवार को आदमपुर छावनी में पालीथीन कचरे के निष्पादन हेतु स्थापित श्रेडो मशीन की कार्य प्रगति पत्रक का अवलोकन किया और अधिकारियों व कंपनी के प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने श्रेडो मशीन के कार्यों को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्माणाधीन एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्य की गति बढ़ाकर शेष रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने एडमिन ब्लाक के पीछे निर्माणाधीन नाली एवं कार्टनवाल के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने एडमिन ब्लाक के पीछे से पालीथीन कचरे को अन्यत्र डंप कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु एनटीपीसी संयंत्र स्थापना स्थल पर निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का निरीक्षण किया और कार्य की गति बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चैधरी ने वृहद एवं सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत तैयार वृक्षारोपण स्थल का जायजा लिया तथा पौधों की पर्याप्त देखभाल एवं सिंचाई करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने एनीमल कारकेस के पीछे की खुली भूमि का समतलीकरण कर वृक्षारोपण हेतु तैयार करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने वृक्षारोपण से लगी हुई अतिरिक्त खुली भूमि से बड़े पत्थरों को हटाकर भूमि का समतलीकरण कर पौधारोपण हेतु तैयार करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने पौधारोपण हेतु तैयार किये जा रहे नये क्षेत्र की तार फेसिंग करने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी.सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles