Uncategorized

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधों की निंदाई-गुड़ाई एवं खरपतवार की सफाई शीघ्र करें : निगम आयुक्त

 निगमायुक्त  हरेन्द्र नारायन ने आदमपुर में लैण्डफिल साईट व वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण कर दिए निर्देश


भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट, बायो सीएनजी एवं एनटीपीसी प्लांट का निरीक्षण किया और कचरे के निष्पादन की गति और तेजी से बढ़ाकर लैण्डफिल साईट को क्लीयर करने तथा लैण्डफिल साईट पर शत-प्रतिशत गीले एवं सूखे कचरे को पृथक-पृथक पहुंचाने, वाहनों की संख्या बढाकर आर.डी.एफ. का परिवहन एवं विक्रय तीव्र गति से करने तथा आगामी कार्य हेतु योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने बॉयो सी.एन. जी. प्लांट की साईट को शीघ्रता से क्लीयर करने, प्लांट के तीनों ओर ड्रेनेज बनाने तथा पृथक से प्रवेश द्वार करने के निर्देश दिए। श्री नारायन ने एन.टी.पी.सी प्लांट का अवलोकन करते हुए सिविल वर्क शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने वृहद एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आदमपुर में लगाए गए पौधों की निंदाई-गुड़ाई करने व खरपतवार आदि एक सप्ताह में साफ कराने तथा पर्याप्त मात्रा में पौधों की सिंचाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को आदमपुर छावनी स्थित निगम की लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री नारायन ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के परिपालन में कचरा निष्पादन का कार्य और तीव्र गति से करने तथा आदमपुर में शत्-प्रतिशत गीला सूखा कचरा पृथक-पृथक पहुंचाने के निर्देश दिए साथ ही इसकी नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने वाहनों की संख्या बढ़ाकर आर.डी.एफ का परिवहन एवं विक्रय तेजी से करने तथा आगामी कार्य की योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री नारायन ने बायो सी.एन.जी प्लांट का निरीक्षण किया और कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री नारायन ने बॉयो सी. एन.जी प्लांट के कार्य को और तीव्र गति से करने के लिए साईट को पूरी तरह से क्लीयर कराने, प्लांट के तीनों ओर ड्रेनेज बनाने, प्लांट का पृथक से गेट निर्मित कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने अपर आयुक्त को निर्देशित किया कि उक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करायें और उसकी मॉनीटरिंग करें। निगम आयुक्त श्री नारायन ने एन.टी.पी.सी प्लांट का निरीक्षण करते हुए 05 दिवस में सर्वे पूर्ण कराने, सिविल वर्क शीघ्रता से प्रारंभ कराने, प्लांट स्थल
पर विद्युत कनेक्शन शीघ्रता से कराने, पेड़ों को सुरक्षित रखने की कार्यवाही
सुनिश्चित करने और आगामी कार्यों हेतु योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने वृहद एवं सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आदमपुर वृक्षारोपण स्थल पर लगाए गए पौधों की निंदाई-गुड़ाई एवं खरपतवार साफ करने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने और पौधों की पर्याप्त मात्रा में सिंचाई करने के निर्देश दिए।

Related Articles