Uncategorized

बैरसिया बस स्टैण्ड पर हाईमास्ट लाईट का ध्यान रख ट्राफिक प्लान अनुसार मार्किंग करें : निगमायुक्त

निगम आयुक्त व्यवसायिक सह आवासीय काम्पलेक्सों के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया

भोपाल । निगम आयुक्त ने फतेहगढ, शाहजहांबाद, पुतलीघर, बाल विहार, नादरा बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 6, बैरसिया बस स्टैण्ड आदि क्षेत्रों में व्यवसायिक सह आवासीय काम्पलेक्सों सहित अन्य विकास कार्याें का निरीक्षण किया और बैरसिया बस स्टैण्ड पर ट्राफिक प्लान अनुसार मार्किंग करने, यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया, पुलिस चैकी, प्रसाधन केन्द्र, टिकिट विंडो संबंधी कार्याें को शीघ्रता से पूर्ण करने व हाईमास्ट लाईट के लिए स्थान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
 
 निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने शनिवार को निगम के व्यवसायिक सह आवासीय प्रोजेक्टस का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने फतेहगढ में जी$3 आवासीय सह व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण कार्याें का जायजा लिया और अधिकारियों से कार्याें के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कार्याें को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने बिजली के पोल को अन्यत्र स्थापित करने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने शाहजहांबाद पुरानी केन्द्रीय कर्मशाला में जी$1 व्यवसायिक सह आवासीय काम्पलेक्स के कार्याें का निरीक्षण किया और सड़क, सेप्टिक टैंक, सीवर लाइन संबंधी कार्याें को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने पुतलीघर बस स्टैण्ड में प्रचलित निर्माण कार्याें का अवलोकन करते हुए सर्विस रोड का प्रावधान करने, बरसाती पानी के निकास हेतु नाली निर्माण कराने, बाउंड्रीवाल का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करने तथा अतिक्रमण कर रखी कंडम वाहन को हटाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने बाल विहार एवं नादरा बस स्टैण्ड पर प्रचलित दुकानों के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया और सभी प्रचलित कार्याें को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
 निगम आयुक्त ने रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 06 की ओर निर्माणाधीन रैनबसेरेे के कार्याें का अवलोकन किया और कार्याें के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने रैन बसेरे में पर्याप्त प्रकृतिक प्रकाश व्यवस्था हेतु खिडकियां और रोशनदान लगाने, मजबूत और टिकाउ फर्श का निर्माण कराने, ग्राउंड फ्लौर पर बाशरूम में वेंटिलेशन बढाने, एक कामन स्नानागार बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने आरिफ नगर स्थित बैरसिया रोड बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया और बसों के खडे होने के स्थान की मार्किंग कराने, आवागमन हेतु ट्राफिक प्लान अनुसार मार्किंग कराने, यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, टिकिट विंडो, पुलिस चैकी, शौचालय, पार्किंग क्षेत्र को कार्य योजना अनुसार व्यवस्थित ढंग से निर्मित कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने हाईमास्ट लाईट लगाने हेतु स्थान चिन्हित कर लाईट लगाने का कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चन्द्रप्रताप गोहल, मुख्य अभियंता पी.के.जैन सहित निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। 
 

Related Articles