Uncategorized
आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों हेतु निगम आयुक्त शुक्ल ने की बैठक
कटनी । आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत स्वच्छ प्रमाणन प्रोटोकॉल के अनुसार वाटर प्लस प्रमाणीकरण हेतु निकाय द्वारा की गई जमीनी स्तर की तैयारियों के निरीक्षण शासन स्तर से गठित टीम द्वारा किया जाना है, उक्त संबंध में आज दिनांक 20 मार्च 2024 को निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला द्वारा उक्तानुसार तैयारियों और टीम को निरीक्षण के दौरान निकाय द्वारा की गई तैयारी को दिखाने और आवश्यक सहयोग प्रदाय करने हेतु बैठक आयोजित की गई, उक्त बैठक के दौरान निगम आयुक्त श्री शुक्ल द्वारा संबंधित अधिकारियों को जमीनी परीक्षण का विधिवत निरीक्षण कराने तथा शासन के निर्देशों के अनुरूप तैयारी करने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक के दौरान सहायक यंत्री आदेश जैन, सुनील सिंह उपयंत्री अश्वनी पांडे, मृदुल श्रीवास्तव अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।