Uncategorized

निगम परिषद अध्यक्ष ने महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन ‘‘अनन्या-2023’’ के पुरस्कार वितरित किए

भोपाल । निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (एम.एल.बी.काॅलेज) के वार्षिक स्नेह सम्मेलन ‘‘अनन्या-2023’’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्री सूर्यवंशी ने पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इससे पहले श्री सूर्यवंशी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बरकत उल्ला विश्व विद्यालय के कुलपति एस.के.जैन महाविद्यालय की प्राचार्या ममता चंसोरिया के अलावा राघवेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व महाविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Related Articles