Uncategorized
निगम वर्कशाप ने तैयार किया श्वान आहार वाहन
महापौर ने वाहन का अवलोकन किया
उज्जैन । नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शहर में विचरण कर रहे श्वानों की आहर व्यवस्था हेतु घर-घर से श्वानों के आहर एकत्रित किये जाने के लिए निगम वर्कशाप विभाग द्वारा एक श्वान आहार वाहन तैयार किया गया है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने गुरूवार को निगम वर्कशाप पहुंच कर श्वान आहार वाहन का अवलोकन किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि शहर में विचरण करने वाले श्वानों की आहर व्यवस्था के लिए पूर्व में बैठक में श्वान आहार वाहन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उज्जैन नगर निगम द्वारा एक पहल करते हुए श्वान आहार वाहन का संचालन किया जाएगा, इसके लिए निगम द्वारा आहर एकत्रित करने के लिए एक वाहन तैयार किया गया है वार्डो कॉलोंनीयों के रहवासियों ने रोटी, बिस्किट इत्यादि का संग्रहण करेगा एवं श्वानों को आहर हेतु दिया जाएगा। श्वान आहार वाहन संचालन हेतु जो भी समाजसेवी संगठन, एनजीओ एवं नागरिक सहयोग करना चाहे वह भी कर सकते हैं।
इस दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, वर्क शॉप प्रभारी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।