नपा के प्रशासक कार्यकाल के दौरान हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार का किया खुलासा
टीकमगढ़ । नगर पालिका में प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार का शनिवार को कांग्रेस नेता ने खुलासा किया। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. आलोक चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तत्कालीन प्रशासक कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी और नगर पालिका सीएमओ रीता कैलासिया पर करीब 100 करोड़ रुपए के फर्जी भुगतान के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मामले की शिकायत वर्तमान कलेक्टर और मुख्यमंत्री से की है। कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय में याचिका दायर करने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों तक नपा में प्रशासक के बतौर शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपनी कमान संभाले हुए थे। जिन्होंने पूर्व भाजपा विधायक राकेश गिरि की मंशानुसार कार्योँ को संपादित किया है। डॉक्टर चतुर्वेदी ने बताया कि इस सारे कारनामे को अंजाम पूर्व विधायक ने इसलिए दिया है क्योंकि पांच वर्ष जहां पूर्व विधायक राकेश गिरी नपाध्यक्ष की कमान संभाले रहे हैं वहीं अगले पांच वर्ष उनकी धर्मपत्िन श्रीमती लक्ष्मी गिरि गोस्वामी नपाध्यक्ष के पद पर आसीन रहीं हैं। इन दस वर्षों का कार्यकाल एक ही परिवार में होने के कारण नपा कार्यालय में इनका बोलबाला था फिर पूर्व नपाध्यक्ष को विधायकी का पद मिलने के बाद वह और ज्यादा रूतबे वाले व्यक्तियों में गिने जाने लगे जिसके चलते प्रशासक कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार करने का आरोप उन पर कांग्रेस नेता डाॅ. आलोक चतुर्वेदी ने लगाया है।