Uncategorized
सड़क दुर्घटना में क्रिकेटर का दुखद निधन
रायगढ़ । घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम सामारूमा निवासी राजेश यादव (23) अपनी पल्सर बाइक में सवार होकर सामारूमा से घरघोड़ा जा रहा था,
इसी दौरान जब वो अमलडीह के पास पहुंचा तो एक बेलगाम ट्रेलर ने राजेश को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। राजेश यादव की दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त। सूचना मिलने के बाद घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे ने बताया कि राजेश यादव एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी भी थे, उन्होंने 3 साल पहले ऑल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा अकादमी में क्रिकेट की कोचिंग ली थी। अपने खेल और व्यवहार के जरिए घरघोड़ा अंचल में सबके चहेते राजेश यादव के आकस्मिक निधन से हर कोई हतप्रभ है। अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने साथी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उसे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।