Uncategorized

अंतर्राज्यीय ठगों की रानी मीना को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

•सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर दिल्ली से किया गिरफ्तार 
थाना टीटी नगर, कोहेफिजा, बैरागढ़ में दिया था घटना को अंजाम 
• भीड़भाड़ वाले जगहों में करते थे वारदात ।
• बुजुर्ग महिलाओं को बनाते थे निशाना ।
• बातों में उलझाकर बदले देते थे असली गहनें ।
लाखों का माल उड़ाकर दिल्ली में हुई ग़ायब 
• ठगी के सरगना में महिला, बच्चा व पुरुष शामिल ।
भोपाल । राजधानी में महिलाओं के साथ ठगी करने वाली कुख्यात महिला ठग मीना राठौर को क्राइम ब्रांच पुलिस के द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त महिला ठग द्वारा राजधानी भोपाल में थाना टीटी नगर, कोहेफिजा, बैरागढ़ में घटनाओं को अंजाम दिया था। 
 थाना बैरागढ़ अपराध क्रमांक -25/23 धारा 420, 34 भादवि – फरियादिया गीता पसरीजा पति जोगेंद पसरीजा उम्र 50 साल नि. म. नं. 160 हनुमान व्यायाम शाला के बाजू वन ट्री हिल्स बैरागढ़ भोपाल ने थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट कर बताई कि दिनांक 16 जनवरी 2023 के दिन करीब 2.बजे अंगूठी व मंगलसूत्र आभूषण धोखाधड़ी कर छल कपट कर बेईमानी से ले गये है ।
 
 थाना कोहेफिजा अपराध क्रमांक -38/23 धारा 420,34 भादवि- फरियादिया निर्मला पहिलाजानी पति स्व. गोपीचंद पहिलाजानी उम्र 73 साल नि. ए 62 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहेफिजा भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनाक 16.01.23 को दोपहर 12/30 बजे हमीदिया अस्पताल की पार्किग की विल्डिंग के पास एक औरत व एक आम तथा उनके साथ एक 14 से 15 साल का बच्चा तीनो ने मेरे से हेल्प करने के नाम पर सोने के जेवर धोखाधडी कर ले लिये है तथा मुझे नकली जेवर दे दिये है ।
थाना टीटी नगर अप.क्र 34/23 धारा 420,34 भादवि- फरियादिया ईश्वरी देवनानी पति स्व. राम एस देवनानी उम्र 80 वर्ष नि.म.न. 6/6 अंजली काम्पलेक्स तुलसी नगर सेकेण्ड स्टाप ने 17 जनवरी 2023 के दोपहर 03.30 बजे न्यू मार्केट में हनुमान मन्दिर के सामने  
 उस छोटे लडके व उन दोनों महिला पुरुष ने मिलकर सुनियोजित तरीके से धोखाधडी पूर्वक मेरी ज्वैलरी प्राप्त कर ली और फरार हो गये।
​​सिलसिलेवार हुई ठगी की घटनाओं पर्व थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सर्वप्रथम तीनों घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला । घटना स्थल पर में उपलब्ध सीसीटीव्ही कैमरों मे आये फुटेज में ठगी करने वाले गैंग के सदस्यो की उपस्थिति मिली । जो एक ही गैंग के सदस्यों के द्वारा तीनो घटनाओ को अंजाम दिया जाना पाया गया । क्राइम ब्रांच द्वारा हुलिये के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त हुलिये के लोग गांधी नगर क्षेत्र में देखे गये है । जो दिल्ली से विवाह समारोह में शामिल होने गांधी नगर भोपाल आये थे । जो जनवरी 2023 को दिल्ली लौट गये है । प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम एवं थाना टीटी नगर से विवेचना अधिकारी को तत्काल दिल्ली रवाना किया गया । टीम लगातार तीन दिन तक दिल्ली में संदिग्धों के ठिकानों की तलाश करती रही । मंगलवार 23 जनवरी 2023 को महिला मीना राठौर उर्फ मीना सोलंकी पति किशन उम्र 31 वर्ष निवासी म.न. बी 5/55 सुल्तानपुरी आउटर दिल्ली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सोनू खान, राज एवं सीताराम के साथ मिलकर भोपाल के न्यूमार्केट ,बैरागढ़ एवं हमीदिया अस्पताल में बुजुर्ग महिलाओ के साथ सोने के आभूषणों की ठगी करना स्वीकार किया । जिसके बाद महिला से थाना टीटी नगर की घटना में लिये गये आभूषण जप्त किये गये एवं महिला को गिरफ्तार कर किया गया । महिला का ट्रंजिट रिमांड प्राप्त कर महिला को भोपाल के न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की कार्यवाही की जा रही है ।  
 ठग गैंग बच्चे को बुजुर्ग महिला के पास पता पूछने, भूख लगने के बहाने से भेजते थे कुछ देर बाद स्वयं जाकर बुजुर्ग महिलाओं को बच्चे के पास बहुत सारे पैसे होने की बात बताकर बच्चे से पैसे लेने का कहकर बुजुर्ग महिला से उसके सोने के आभूषण उतरवाकर रुमाल में बांधकर ले लेते थे और बातों में उलझाकर असली आभूषण को बदलकर नकली जेवर महिला को देकर फरार हो जाते है ।
इस प्रकरण में थाना क्राइम ब्रांच निरी अनूप कुमार उइके, उनि सुबोध गौतम, उनि वीरेन्द्र अहिरवार, उनि मितेश मुजाल्दे, प्र आर गजराज, सउनि लोकपाल यादव, प्र आर विजय वरण यादव, आरक्षक शादाब, आरक्षक महावीर, आरक्षक विवेक ,आरक्षक जितेन्द्र चंदेल, म. आर अनुराधा बघेल एवं थाना टीटी नगर के उनि विजय करचुली की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles