वीडी शर्मा के फेक वीडियो मामले में क्राइम ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के फेक वीडियो को वायरल करने के मामले में जॉच के बाद क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अशोक विश्वकर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया था की वह अपना फेसबुक अकाउंट देख रहे थे, इस बीच उन्हें भाजपा नेता वीडी शर्मा का मीडीयाकर्मियो से बातचीत करते हुए एक वीडिया नजर आया। जब उन्होनें उस वीडियो को सुना तब उन्हें लगा की उस वीडियो में सुनाई दे रही आवाज वीडी शर्मा की नहीं किसी अन्य की है। इस वीडियो में शर्मा की स्पीच को एडिट कर अन्य आवाज डाली गई थी। फेक वीडियो में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को ठग कहने के साथ ही उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें भी कही जा रही है। अपनी शिकायत में उन्होनें यह भी बताया कि इस वीडियो को एडिट कर फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर्स एसके कुर्मी की आईडी से अपलोड कर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो से लोगो को भ्रमित कर यह बताने का प्रयास किया कि पूर्व सीएम के बारे में इस तरह की अनर्गल बातें वीडी शर्मा द्वारा की जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में यह वीडियो फेक निकलने पर क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर आगे की छानबीन शुरु कर दी है ।