सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल । शहर के मिसरोद थाना इलाके में सीआरपीएफ जवान की पत्नी द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। शुरुआती जॉच में पुलिस टीम को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ कैम्पस के पास स्थित पिपलिया कुंजनगढ़ में रहने वाली मनीषा पति मुकेश जोखले (31) घरेलू महिला था। उसका पति सीआरपीएफ में जवान हैं, और इन दिनो उसकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में हैं। मनीषा यहॉ अपनी 11 साल की बेटी और 8 साल के बेटे के साथ रहती थीं। बीती सुबह दोनों बच्चे रोजाना की तरह स्कूल चले गए। दोपहर के समय बेटी स्कूल से लौटी तो उसे कमरे में मां का शरीर पंखे से बने फदें पर लटका नजर आया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया है। जॉच टीम ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। पुलिस मृतका के परिजनों के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद ही कारणों का पता चल सकता है।