Uncategorized

कोविड-19 का टीका लगवाने वाले ग्राहकों को रिलायंस हेल्थ इनफिनिटी पॉलिसी के प्रीमियम पर मिलेगा 2.5% की छूट का फायदा

मुंबई । महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से ऐसे ग्राहकों को बीमा प्रीमियम पर 2.5% की छूट* का फायदा दिया जा रहा है, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन या बूस्टर शॉट के अलावा ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन या न्यूमोकोकल वैक्सीन जैसे अन्य टीके लगवाए हैं। जो ग्राहक टीका ले चुके हैं, वे नई रिलायंस हेल्थ इन्फिनिटी पॉलिसी लेने या अपनी मौजूदा पॉलिसी के नवीनीकरण के लिए इस ऑफ़र का फायदा उठा सकते हैं। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस साधारण बीमा क्षेत्र की पहली कंपनियों में से एक है. जिसने कोविड-19 का टीका लगवाने पर प्रीमियम में छूट की पेशकश की है।
उत्तर-पश्चिम भारत में वर्तमान में जारी शीतलहर के प्रकोप जैसी अप्रत्याशित मौसम की घटनाओं, कोविड-19 महामारी के लगातार मंडराते खतरे, तथा कोविड-19 और दूसरे वायरस से बीमार होने वाले लोगों की संख्या में हाल में हुई बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस मुहिम की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण को बढ़ावा देना है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को उम्मीद है कि, पहले से ही टीके की दोनों खुराक या बूस्टर डोज लेने वाले ग्राहकों को छूट देने से ग्राहकों की अच्छी सेहत व तंदुरुस्ती को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। पहले से टीका ले चुके ऐसे ग्राहक, जो या तो नई हेल्थ इन्फिनिटी बीमा पॉलिसी खरीदने वाले हैं या अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण करवाने वाले हैं, वे पॉलिसी की खरीद/नवीनीकरण** के समय लागू अन्य छूटों के साथ-साथ इस छूट का भी फायदा उठा सकते हैं।
रिलायंस हेल्थ इन्फिनिटी पॉलिसी ग्राहकों को अनगिनत फायदे प्रदान करती है; जिसमें 5 करोड़ रुपये तक की अधिकतम बीमा-राशि के अलावा मोरग्लोबल कवर, मैटरनिटी कवर, ओपीडी कवर, बीमा राशि को असीमित बार पहले के स्तर तक पहुंचाने की सुविधा, तथा 15 से ज्यादा उपयोगी ऐड-ऑन फायदे एवं कई तरह की छूट जैसी बेहतर सुविधाएँ शामिल हैं। यह भारत की पहली ऐसी कंपनी है, जो ग्राहकों को अपनी बेहतर आर्थिक स्थिति को बनाए रखने के एवज में रिवार्ड के रूप में क्रेडिट स्कोर के आधार पर भी प्रीमियम में छूट देती है।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का परिचय
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भारत में साधारण बीमा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक होने के साथ-साथ रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी है। यह कंपनी मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस और होम इंश्योरेंस सहित विभिन्न प्रकार के पूर्ण विकसित और संपूर्ण कवरेज देने वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है। कंपनी प्रत्येक ग्राहक की सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उन्हें उनकी जरूरतों के अनुरूप समाधान प्रदान करती है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के पास 8500 से ज्यादा अस्पतालों का नेटवर्क है, जो लगातार विकसित हो रहा है। यह कंपनी पूरे भारत में 75,000 से अधिक मध्यस्थों और 131 शाखा कार्यालयों के अपने मजबूत नेटवर्क के जरिए रिटेल, कॉर्पोरेट और SME ग्राहकों को अपने उत्पाद एवं सेवाएँ उपलब्ध कराती है।
* नियम व शर्तें लागू
** जैसा कि वर्णित उत्पाद की विवरणिका में बताया गया है

Related Articles