Uncategorized

गणतंत्रता दिवस दल के कटिजेंट कैडेटस आज दिल्ली के लिए रवाना हुए

भोपाल । मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय की आरडीसी टुकड़ी गणतंत्रता दिवस शिविर के लिए रवाना हुई। गणतंत्रता दिवस शिविर दल में शामिल 128 कैडेट आज बुधवार को नईदिल्ली में एक महीने तक चलने वाले आरडीसी शिविर के लिए रवाना हुए जहां वे विभिन्न राष्ट्रीय एनसीसी स्तर की प्रतियोगिताओं में अन्य 16 राज्य निदेशालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे और प्रधानमंत्री रैली में भी भाग लेंगे।

गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए ये कैडेट अंतिम रूप से एक सामूहिक चयन प्रक्रिया और तीन सावधानीपूर्वक नियोजित एनसीसी शिविरों से गुजरे।
संपूर्ण चयन और प्रशिक्षण प्रक्रियाको मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन और निदेशालय के स्टाफ अधिकारियो की गहन निगरानी में हुआ।

Related Articles