चेन्नई से आये कराटे कोच का शव सदिंग्ध हालत मे होटल मे मिला
भोपाल । शहर के मंगलवारा थाना इलाके में स्थित एक होटल में ठहरे कराटे कोच की सदिंग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक चेन्नई के रहने वाले थे, जो भौंरी पुलिस एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। गुरुवार को वह अपने अन्य साथियो के साथ वापस लौटने वाले थे। सुबह ट्रैन के समय जब उनके साथी उन्हें उठाने के लिये उनके कमरे में गये तब उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय राधाकृष्णम वलयउधम चेन्नई से अपने चार अन्य साथियों के साथ भौंरी पुलिस अकेडमी में अयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 14 जनवरी को भोपाल आए थे। कार्यक्रम के बाद पॉचो का गुरुवार का ट्रैन से वापस चेन्नई जाने के लिये रिजर्वेशन था। ट्रैन पकड़ने के लिये राधाकृष्णम और उनके साथी स्टेशन के पास ही मेघदूत होटल में ठहरे हुए थे। स्टेशन जाने के लिये सुबह के समय साथी प्रेम उन्हें जगाने के लिये उनके कमरे पर गये और कई बार दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई। लेकिन काफी प्रयास करने पर भी न तो कमरे का दरवाजा खुला और न ही कोई जवाब आया। राधाकृष्णम के साथियो ने इसकी जानकारी होटल प्रंबधन को दी। होटल कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखने पर राधाकृष्णम का शव बिस्तर पर पर पड़ा नजर आया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के साथियों ने शुरुआती बातचीत में पुलिस को बताया कि बीते तीन दिनों से राधाकृष्णम की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। जॉच टीम का कहना है कि पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।