रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश
भोपाल। राजधानी की खजूरी थाना पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात रेल्वे ट्रैक से युवक की लाश बरामद की है। जहॉ पुलिस को आंशका है की युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, वहीं परिजनों ने एक युवक से लेनदेन का विवाद बताते हुए मृतक के आरोप लगाते हुए उचित जॉच की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक खजूरी क्षेत्र में स्थित ग्राम रसूलिया में रहने वाला 35 वर्षीय बलवान सिंह लोधी खेती किसानी के साथ ही प्रॉपर्टी डींलिग का काम करता था। एक सौदे को लेकर उसे मुबारक पुर निवासी शरीफ नामक व्यक्ति से 50 हजार की रकम लेनी थी, जो बीते काफी समय से उसे रकम देने के नाम पर टाल मटोल कर रहा था। पैसै लेने के लिये सोमवार दोपहर बलवान घर से गये थे, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। इसके बाद देर रात पुलिस ने सूचना मिलने पर बलवान का शव बकानिया रेलवे ट्रैक से बरामद किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये रवाना कर दिया। वहीं बाद में परिवार वालो ने दोपहर के समय बलवान की हत्या कर उसकी लाश को रेल्वे ट्रैक के पास फैंकने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। परिवार वालो ने सदेंही शरीफ पर मृतक को पैसा वापस न करने के साथ ही रकम वापसी का दबाव बनाने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए उचित जॉच की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है, की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। अधिकारियो का कहना है कि पीएम रिर्पोट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जॉच की जाएगी।