Uncategorized

दो फुट कब्जे के लिए हुए विवाद में मौत

सागर । कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार को पगारा बायपास रोड पर जमीनी विवाद में व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान ले रही है। मृतक के बेटे अंशुल पटेल ने बताया कि पगारा बायपास रोड पर स्थित हमारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। सोमवार को उसी जमीन पर दो फुट किया कब्जा हटा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोग आए और गालगीलौज कर मारपीट करने लगे। उन्होंने रॉड, पत्थर और लात-घूंसों से पिता के साथ मारपीट की। मारपीट में आई चोटों के कारण पिता कुंदनलाल पटेल उम्र 46 साल निवासी पटेल मार्केट लिंक रोड मोतीनगर वार्ड की मौत हो गई। मृतक के बेटे अंशुल ने कहा कि आदित्य जैन, आशीष जैन, फूलचंद जैन आए थे और उन्होंने मारपीट की थी। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वारदातस्थल से घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य जुटाए। वहीं सीएसपी यश बिजौरिया ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार वालों के बयान लिए हैं। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

Related Articles