विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी दीपिका

नई दिल्ली । भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी तुर्की के अंताल्या में होने वाले विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। दीपिका ने इसके लिए दक्षिण कोरिया में पिछले दिनों अभ्यास किया था। उससे इस अंतिम ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए इस भारतीय तीरंदाज की तैयारियां बेहतर हुई हैं। पिछले माह शंघाई में हुए विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद से ही दीपिका को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में फिर से शामिल कर लिया गया था।
विश्व क्वालीफाइंग में बेहतर प्रदर्शन कर दीपिका और अन्य भारतीय तीरंदाज पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने का भी प्रयास करेंगे। टॉप्स के तहत मंत्रालय उनके हवाई किराये, रहने खाने, अभ्यास और आने-जाने का खर्च उठा रहा है। वहीं मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने तीरंदाजी पुरूष और महिला टीमों को फिजियोथेरेपी उपकरण खरीदने के लिये भी वित्तीय सहायता दी है। इसके अलावा प्रवीण जाधव को तीरंदाजी उपकरण खरीदने और निशानेबाज रेइजा ढिल्लों को भारत में 11 दिन तथा इटली में एक सप्ताह अभ्यास के लिए भी भेजा। ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के लिए विजन एंड आई ट्रेनिंग कोच की भी व्यवस्था की गयी है।