पांच दिन बाद फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा
नई दिल्ली । मौसमी उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार देखने को मिला। पांच दिन बाद एक्यआइ 300 से नीचे यानी बहुत खराब से खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। यह बात अलग है कि दिल्ली के 18 इलाकों का एक्यूआइ तब भी बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहा। इससे पहले 29 नवंबर को यह 290 दर्ज हुआ था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बुधवार सुबह एक्यूआई 350 दर्ज किया गया। मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआइ 380 रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। एक दिन पहले सोमवार को यह 310 था। एनसीआर के शहरों में भी एक दिन पहले के बनिस्पत थोड़ा सुधार देखने को मिला। दरअसल, इसकी वजह हवा की गति बढ़कर 12 किमी प्रति घंटा तक हो जाना तथा आसमान साफ हो जाना रही। वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के मुताबिक वायु गुणवत्ता में हुआ यह सुधार अधिक समय तक नहीं रहा। अगले तीन दिन इसके फिर से बहुत खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। इस दौरान हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी और इसकी गति चार से आठ किमी प्रति घंटा रह तक सकती है। वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के मुताबिक वायु गुणवत्ता में हुआ यह सुधार अधिक समय तक नहीं रहा। अगले तीन दिन इसके फिर से बहुत खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। इस दौरान हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी और इसकी गति चार से आठ किमी प्रति घंटा रह तक सकती है।