Uncategorized
अंशकालीन कर्मचारियों का प्रदर्शन 21 फरवरी को
भोपाल। प्रदेश भर के अंशकालीन कर्मचारी पहली बार अपनी 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले 21 फरवरी 2023 को सतपुड़ा भवन के समक्ष विशाल प्रदर्शन करके सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे यह निर्णय आज अंशकालीन कर्मचारियों की बैठक में लिया गया है बैठक को कर्मचारी नेता अशोक पांडे प्रमोद बरडे महेंद्र सारस शीला बाई आदि ने संबोधित किया।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मध्य प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सरकार के विभिन्न विभागों में हजारों की संख्या में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों के संबंध में प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष के कार्यकाल में किसी भी प्रकार की निर्णय अंशकालीन कर्मचारियों के हित में नहीं लिया है और ना ही उन्हें सरकार की कर्मचारी हित की सुविधा का लाभ भी नहीं दिया है अंशकालीन कर्मचारियों का मात्र एक बार 10 वर्ष पूर्व ₹200 की वेतन वृद्धि करी थी वह भी अभी तक अंशकालीन कर्मचारियों के वेतन में नहीं लगाई गई है अंशकालीन कर्मचारी लंबे समय से सरकार से पदोन्नत देने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन श्रम आयुक्त का देने अवकाश सुविधा का लाभ देने पीएफ कटौती का लाभ देने बीमा करने प्रतिमाह वेतन का भुगतान करने की मांग सरकार से कर रहे हैं लेकिन सरकार अंशकालीन कर्मचारियों की मांगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है जिस कारण इस बार अंशकालीन कर्मचारियों ने भोपाल में आकर प्रदर्शन करके सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने का निर्णय लिया।