Uncategorized

दमोह : अंजनी माता की प्रतिमा की आंखों से रिस रहा पानी, चमत्कार मान रहे श्रद्धालु

दमोह । जिले के हटा ब्लॉक के लुहारी गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के एक मंदिर में विराजित माता अंजनी की प्रतिमा की आंखों से पानी की बूंदें निकलने की बात कही जा रही है। 

मध्यप्रदेश के दमोह के हटा ब्लॉक के लुहारी गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के एक मंदिर में विराजित माता अंजनी की प्रतिमा की आंखों से पानी की बूंदें निकलने की बात कही जा रही है। वीडियो भी सामने आया है। नवरात्रि के मौके पर ये वायरल भी हो रहा है। लोग इसे माता की आंखों से आंसू बहना बता रहे हैं। इस घटना के बाद मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और भजन-कीर्तन शुरू हो गया। पुरातत्व विभाग के अधिकारी के अनुसार वाष्पीकरण से ऐसा हो सकता है।
बता दें कि लुहारी गांव में खेतों के बीच माता अंजनी का मंदिर है, जहां पूरे गांव के लोग पूजन करने आते हैं। मंगलवार सुबह लुहारी गांव का एक युवक हेमराज सिंह लोधी माता के दर्शन करने गया तो उसने माता की प्रतिमा की एक आंख से आंसू बहते देखे। कुछ ही देर में यह खबर गांव में फैल गई। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। कुछ लोग माता का आंखों से आंसू निकलने की बात कह रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए।
रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय के सुरेंद्र चौरसिया का कहना है कि यदि प्रतिमा प्राचीन है तो उनके रिकार्ड में दर्ज होती है, लेकिन यदि प्रतिमा नई है तो वाष्पीकरण के कारण पानी की बूंद निकल सकती है। 

Related Articles