Uncategorized

सुंदरकांड, हनुमान चालीसा व रामधुन के साथ भक्ति में रमेंगे श्रद्धालु

संतों की सानिध्य में निकलेगी राम दरबार यात्रा

भोपाल । अयोध्या में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस भव्य आयोजन से देश ही नहीं विश्व के कोने-कोने में बसे हिन्दूओं में सनातन की लहर है, उत्साह और उमंग है।दिवाली जैसी पूजा व खुशियां मनाने की तैयारी है। राजधानी के अशोका गार्डन स्थित सुभाष कालोनी में नागरिकों द्वारा इस दिन को भक्तिमय बनाया जा रहा है। मां भवानी शिव हनुमान मंदिर को फूलों और आकर्षक रंगोली से सजाया जाएगा। मंदिर समिति के पं. राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि 22 जनवरी को प्रातः काल में 9 बजे से संगीतमय सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ होगा। उसके बाद सामुहिक रामधुन प्रारंभ होगी। 12 बजकर 29 मिनिट से भगवान राम की पूजा-अर्चना व आरती की जाएगी। इसके बाद बूंदी का प्रसाद वितरण होगा। 
*कालोनी में गली-गली पहुंचेगी रामधुन यात्रा*
बुधवार को तैयारियों के संबंध में मंदिर समिति की बैठक हुई। जिसमें राकेश चतुर्वेदी, कृष्णपाल सिंह, परिहार, प्रेम नारायण कपूर, दिनेश धाकड़, धीरेंद्र सिंह (बबलू) दिलीप सिंह परिहार, बजरंग राठौर, प्रेम सिंह रघुवंशी एवं मनोज ठाकुर आदि उपस्थित हुए। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से रामधुन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में बग्घियों में राम दरबार व संत विराजमान होंगे। रामधुन यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र धारण करेंगी तो युवा वर्ग 1100 धर्म ध्वज लेकर साथ चलेंगे। शंख ध्वनि, झांझ मंजीरे बजाते हुए राम धुन व श्रीराम के जयकारों के साथ यात्रा विभिन्न गलियों से होकर गुजरेगी।

Related Articles