Uncategorized

डीजी एनसीसी गुरबीर पाल सिंह पहुंचे भोपाल, हुआ भव्य स्वागत

भोपाल । राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय नई दिल्ली के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, ए व्ही एस एम व्ही एस एम, डी०जी० एनसीसी का मध्यप्रदेश में  23  मार्च 2023 को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे । इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, ए व्ही एस एम व्ही एस एम, डी०जी० एनसीसी,  नई दिल्ली मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के निदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन एवं निदेशालय के समस्त अधिकारी से मुलाकात की। मेजर जनरल अजय कुमार महाजन (एडीजी) ने महानिदेशक

(डीजीएनसीसी) को एनसीसी की ट्रेनिग एक्टिविटी के बारे में अवगत कराया। इसके बाद वीएसएसएस महाविधालय में होने वाले | अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिसमें उनका ट्राय सर्विस तथा गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया था। इस कार्यक्रम में मेजर जनरल अजय कुमार महाजन द्वारा कैडेट्स एव सभी अतिथि गण का स्वागत भाषण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया था, इसके बाद डी०जी० एनसीसी द्वारा प्रेरणात्मक भाषण और कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया था। इसके बाद उन्होंने वीएसएसएस महाविधालय द्वारा बनाई गई फाईरिंग रेंज का निरीक्षण किया और 4 म0प्र0 बालिका वाहिनी भोपाल का निरीक्षण भी किया, इसके उपरांत उन्होंने एस०आई० लाईन का दौरा किया साथ ही एस०सी०सी० के अध्यक्ष से मुलाकात की। इसके अलावा वहाँ प्रदेश के मुख्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर स्कूल शिक्षा में एनसीसी की विकास की वृद्धि पर विशेष चर्चा की ।

महानिदेशक , डीजी एनसीसी 24 मार्च 2023 को सुबह नर्मदापुरम निरीक्षण के लिए जाएगें जिसमें वे 13 एवं 5 मप्र बालिका नर्मदापुरम बटालियन का और लाईनस का निरीक्षण करेंगे तथा सेठानीघाट पर पुनित सागर अभियान की शपथ लेंगे और साथ ही एन0एम0बी महाविधालय की फाईरिंग रेंज का निरीक्षण भी करेंगे इसके बाद वे सभी अधिकारीयों, कैडेट्स एवं समस्त कर्मचारियों के साथ जल-पान करके,  नर्मदापुरम् से राजा भोज एयरपोट से वापिस नई दिल्ली रवाना हो जाएगें।

Related Articles