Uncategorized

आपदा मित्रों को रेस्क्यू के तरीके बताए गए

भोपाल । होमगार्ड्स लाइन में संचालित आपदा मित्र योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण के नौवें दिवस में रेस्क्यू की आकस्मिक विधियों को बताया गया एवं अभ्यास करवाया गया। सीपीआर का अभ्यास भी प्रतिभागियों को करवाया गया।  
 अगले सत्र में डी. पी श्रीवास्तव, वाइल्ड लाइफ रिसर्चर पीएचडी देहरादून एवं श्री निखिल रावत सर्प एक्सपर्ट छिंदवाड़ा, आर एस भदोरिया, एसडीओ भोपाल वन मंडल और उनकी टीम द्वारा बताया गया कि किस-किस प्रजाति के सर्प होते हैं। भारत में कौन से हैं और मध्यप्रदेश में कोन-कोन से सर्प पाए जाते हैं उसमें जहरीले कोन-कोन सी प्रजाति के हैं। सर्प के बारे में मिथ को दूर किया समाज में गलतफहमी क्या क्या हैं बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। 
  अभिषेक मिश्रा तकनीकी सहायक डीएमई द्वारा आपदा प्रबंधन के पुराने और नई तकनीकों के बारे मैं बताया गया जनसमुदाय संबंधी आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत रुप से भी बताया। श्री शरद यादव प्लाटून कमांडर, श्री मातवर पटेल, हवलदार अनुदेशक और होमगार्ड टीम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बोट तैयार करना वोट पानी में उतारना ओवीएम से बोट चलाना, डूबते हुए को chin too head too side too arms too आदि विधियों से बचाने का प्रर्दशन किया। 
 प्रशिक्षणार्थियों से अभ्यास भी करवाया गया जिन प्रशिक्षणार्थियों को तैरना आता है उनको तैराकी का भी अभ्यास करवाया। किसी डूबते को बचाते समय और तैराकी करते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए क्या-क्या करना चाहिए आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

Related Articles