Uncategorized

रेलवे लोको पायलेट के लाइन बॉक्स बंद मामले में हाई कोर्ट के आदेश की अवलेहना

   भोपाल । रंनिंग स्टाफ ट्रेन मैनेजर और लोको पायलेट के लाइन बॉक्स बंद करने के रेलवेबोर्ड के आदेश के विरुद्ध ऑल इण्डिया गार्ड कौंसिल की याचिका पर हाई कोर्ट नई दिल्ली द्वारा स्टे आर्डर दिया गया था और इसी संदर्भ में महा प्रबंधक कार्यालय से भी सभी मंडल कार्यलय को आदेश दिया गया था कि रनिंग स्टाफ के लाइन बॉक्स बंद नहीं किये जाये ! 

  परन्तु भोपाल में स्टेशन प्रबंधक मीणा जी द्वारा उच्च अधिकारीयों के इशारों पर गार्डो( ट्रेन मेनेजर ) के लाइन बॉक्स को साजिश के तहत बंद करने का षड्यंत्र रच रहे है ! 
   प्रशासन द्वारा पेटियों वालों का ठेका नहीं बढ़ाकर पेटी वाले बंद करवा दिए है ! 
     रोज 4 कुलियों का पेमंट प्रशासन से लिया जा रहा है परन्तु. गार्डों को दबाब डाल रहें है कि वह बिना लाइन बॉक्स के ड्यूटी करें ! 
    ट्रेन मैनेजर इस बात की दुबिधा में है कि वह मान्यनीय न्यायलय के आदेश का पालन करते हुए लाइन बॉक्स के साथ ड्यूटी करें या स्टेशन प्रबंधक के दबाब में आकर बिना लाइन बॉक्स और अपूर्ण सुरक्षा संसाधनों के साथ असुरक्षित ड्यूटी करें !

Related Articles