Uncategorized
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री का वितरण
भोपाल । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा,भोपाल द्वारा एक ट्रक राहत सामग्री रेड क्रॉस राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ गगन कोल्हे एवं रेड क्रॉस सेवा कार्यरत टीम जिला हरदा में पीड़ितों की सेवा के लिए पहुंची ।
वहां पर जिला कलेक्टर से संपर्क कर जिला रेड क्रॉस शाखा हरदा में स्थानीय लोगों के साथ रेडक्रॉस राज्य शाखा टीम ने पटाखा फैक्ट्री का निरीक्षण किया एवं वहां पर 136 पीड़ितों परिवारों के लिए हाइजनिक किट, किचन सेट, एवं कंबलों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम हेतु स्थानीय राज्य शाखा के प्रबंध समिति के सदस्य अनिरुद्ध तंवर को प्रशासन द्वारा दी गई पीड़ितों की सूची के अनुसार जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में पीड़ितों को सेवा भारती के सेवा कार्य कर्ता के सहयोग से राहत सामग्री का वितरण किया गया ।
श्री कोल्हे ने बताया कि भविष्य में पीड़ितों को राहत सामग्री की आवश्यकता हुई तो रेड क्रॉस द्वारा दी जाएगी। जन सेवा कार्य हेतु जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन के भी निर्देश दिए गए! रेडक्रॉस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ितों की सेवा हेतु पीड़ित व्यक्तियों को हाइजीनिक किट एवं स्वास्थ्य सेवा का कार्य के लिए रेड क्रॉस तत्परता से खड़ी रहती है।
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस द्वारा सभी पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि पीड़ितों को हर तरह से प्रशासनिक सुविधा दी जाएगी।