Uncategorized
जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
भोपाल । कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सोमवार 5 फरवरी 2024 को खाद्य सुरक्षा जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित इस समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी स्थायी सदस्य तथा डॉ वन्दना कुन्दरगी (इंडियन मेडिकल एशोसियशन), प्रज्ञा झा (सांची), अजय शर्मा एवं वीरेन्द्र सिंह शेखावत (केटरिंग व्यवसाय), रमेश चन्द्रा एवं विजय कुमार सक्सेना (उपभोक्ता संरक्षण) नामांकित सदस्य एवं अभिहित अधिकारी पदेन सचिव हैं।
, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की रितुराज सिंह अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा वर्ष 2023 में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही आगामी समय में भोपाल स्थित विधानसभा तथा वल्लभ भवन के साथ जे.पी चिकित्सालय, एस.एम.एच चिकित्सालय, अरेरा क्लब तथा पुलिस मुख्यालय को ईट राइट केम्पस, संत हिरदाराम नगर स्टेशन को ईट राइट स्टेशन, इस्कॉन मंदिर तथा गुरूद्वारा साकेत नगर को भोग, नवोदय विद्यालय तथा श्रमोदय विद्यालय को ईट राइट स्कूल, शाहपुरा चौपाटी तथा 6 नं. हॉकर कॉर्नर को क्लीन स्ट्रीट फूड हब प्रमाणित कराने के प्रोजेक्ट की जानकारी प्रदान की गई ।
बैठक में अध्यक्ष के द्वारा आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से और अधिक प्रयास और प्रभावी कार्यवाही करने तथा जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया ।