Uncategorized
जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार
भोपाल । थाना अशोका गार्डन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर का आरोपी नफीस उर्फ अंसारी अपने घर के आगे सेठी नगर मस्जिद के सामने खडा है प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ को साथ लेकर सेठी नगर मस्जिद के खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो अपना नफीस उर्फ अंसारी पिता अब्दुल रहमान उम्र 30 साल निवासी मकान नं.0 104 सेठी नगर थाना अशोका गार्डन भोपाल का बताया जिसे पुलिस आयुक्त भोपाल के न्यायालय से जारी आदेश क्र.-पु.आयु./जि.ब./ 5(D)/2023 भोपाल ,दिनांक 31/08/2023 मे बदमाश नफीस उर्फ अंसारी को दिनांक 31.08.23 से म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. की धारा 5(क)(ख) के अन्तर्गत 09 माह की काल अवधि के लिये भोपाल एवं उससे लगे अन्य जिले विदिशा, सीहोर, राजगढ , रायसेन एवं नर्मदापुरम जिलो की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था । जिसकी तामीली अनावेदक को विधिवत कराई गई थी। किन्तु आरोपी द्वारा श्रीमान के द्वारा जारी जिला बदर आदेश का उलंघन कर सीमा क्षेत्र थाना अशोका गार्डन भोपाल मे पाया गया जिसे गिरफ्तार किया गया ।