Uncategorized
जिल मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न, 3, मार्च तक जनता सुझाव आमंत्रित
भोपाल । राजधानी भोपाल में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक बुधवार 28 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें 2024 – 25 हेतु अचल संपत्ति का मूल्यांकन निर्धारित किए जाने हेतु जनता से सुझाव मांगे गए हैं। अध्यक्ष एवं जिलाधीश , जिला मूल्यांकन समिति, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में वर्ष 2024-25 हेतु मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना एवं उनका पुर्नरीक्षण नियम 2018 के अंतर्गत भोपाल जिले के लिए अचल संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार किया जाकर गाईड लाईन वर्ष 2024-25 के अनन्तिम प्रस्ताव तैयार कर आम जनता से सुझाव प्राप्त करने एवं आम जनता के अवलोकन हेतु एन.आई.सी.जिला भोपाल की वेबसाईट Bhopal.nic.in पर एवं जिला पंजीयक कार्यालय, भोपाल-1, परीबाजार एवं भोपाल-2,3 आई०एस०बी०टी परिसर, हबीबगंज, भोपाल में उपलब्ध है। जो भी आम जन उक्त गाईड लाईन का अवलोकन कर एवं दरों के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत करना चाहते है वह अपने सुझाव दिनांक 3 मार्च 2024, समय सांय 05.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर, कार्यालय वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं जिला पंजीयक-02,03 आई०एस०बी०टी परिसर, हबीबगंज एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय जिला भोपाल में प्रस्तुत कर सकते है।