Uncategorized

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न, जनता से 18 मार्च तक मांगे सुझाव

भोपाल । कलेक्टर अवनीश लवानिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मूल्यांकन समिति जिला भोपाल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थिति थे। 

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष भोपाल में वर्ष 2023-24 के लिए मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धान्तों का बनाया जाना एवं उनका पुर्नरीक्षण नियम के तहत बैठक का आयोजन किया गया।
  बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उप जिला मूल्यांकन समिति से प्राप्त प्रस्तावों पर समीक्षा की गई। विधायक श्री शर्मा ने सभी के लिए आवास को ध्यान में रखते हुए मूल्य प्रस्तावित करने का सुझाव दिया।
  साथ ही उप जिला मूल्यांकन समिति भोपाल एवं बैरसिया द्वारा लगभग 733 लोकेशनों जिनमें 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि के प्रस्ताव को पुनः समीक्षा करने के लिए कहा गया, साथ ही आम जनता से सुझाव प्राप्त करने एवं आम जनता के अवलोकन हेतु प्रारम्भिक प्रस्तावों को एन. आई.सी जिला भोपाल की बेबसाईट Bhopal.nic.in पर अवलोकन के लिए अपलोड किया गया है। 
 इसके अतिरिक्त जिला पंजीयक कार्यालय भोपाल परी बाजार एवं जिला पंजीयक कार्यालय भोपाल आई.एस.बी.टी परिसर / कुशाभाउ ठाकरे टर्मिनल एवं उप पंजीयक कार्यालयों में अवलोकन हेतु रखी गई है।
  जो भी आमजन / संस्था गाईड लाईन के संबंध में सुझाव प्रस्तुत करना चाहतें हैं वह अपने सुझाव 18 मार्च को सांय 5:00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर भोपाल, कार्यालय वरिष्ठ जिला पंजीयक परीबाजार भोपाल एवं कार्यालय उप पंजीयक 1, 2, 3 में प्रस्तुत कर सकतें हैं।

Related Articles