Uncategorized

जिला स्तरीय आयुष मेला संपन्न :

शाजापुर । सुशासन दिवस के अवसर पर जिला आयुष कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत दिनांक 25 दिसंबर 2022 को राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रागण में जिला स्तरीय आयुष मेले का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथी भा.ज.पा अध्यक्ष अशोक नायक ,अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष  प्रेम जैन ने की, विशेष अतिधि पूर्व विधायक की अरुण भीमावद, प्रदीप चन्दरवंशी, किरण ठाकुर, श्रीसंतोष जोशी, आशीष नागर, प्रभु सिंह राजपुत, प्रशासनिक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव, SDM नरेन्द  पाण्डे रहें।

संचालन – डॉ. सीमा बडिया और राजाराम मण्डलोई ने किया ।
आभार – जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत जी ने किया।
विशेष मार्गदर्शक एवं सहयोग – डॉ. एच एन . नगीना एवं डॉ.राय सिंह, बी . एस हनोतिया , आदित्य विक्रम निगम का रहा 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नायक ने सुशासन और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इस मौके पर पूर्व विधायक श्री भीमावद  ने आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के लाभ के बारे में बताया | नगर पालिका अध्यक्ष श्रीचन्द्रवशी ने कीविड -19 के दौरान इलाज के बारे में बताया इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीजोशी ने भी संबोधित किया ।
डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सुशासन के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज के समय में आयुर्वेद हमारी दैनिक दिनचर्या में बहुत उपयोगी है
शिविर में सभी पैथोलॉजिकल जांचे निःशुल्क कि गई,योग कराया गया, हर्बल पौधो का वितरण,आयुष क्योर एप डाउनलोड कराया गया, हर्बल गार्डन,देवारण्य योजना के बारे मे बताया गया। पंचकर्म,जलौका,स्वर्ण प्राशन के बारे में बताया गया । वातरोग,चर्मरोग,स्त्री रोग एवं अन्य सभी बीमारियों के 850 मरीजों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथी से किया गया आयुष् रक्षा किट का वितरण भी किया गया ।
डॉ. जान्हवी मिश्रा,डॉ. रोहित कुशवाह,डॉ अर्जुन, डॉ. जगदीश पाटीदार,डा. विकाश गुप्ता,डॉ.निकहत जाफरी,डॉ. अर्चना शर्मा, डा. एम आई. खान, अशिवन जिरोनिया,विकास श्रीवास्तव,मोहम्मद रईस मन्सूरी,विनोद कारपेन्टर,रामबाबु सोलंकी, दिनेश कासनिया,अवधेश मिश्रा, जे पी कारपेन्टर, मुकेश जाधव,रामप्रसाद पडौलिया,नेमिचन्द्र जैन, गीता शाक्य,रुचि भदौरिया, नीलम पाल,अनिता भदौरिया,गोवर्धन सिसोदिया, यशपाल शर्मा,सोमकांत दुबे, अमरसिंह भिलाला, ओमवर्मा,गोवर्धन,भागिरथ, दिनेश पंवार एवं समस्त आयुष स्टाप का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles