Uncategorized

कृषि मेला में जिला पंचायत उपाध्यक्ष किसानों के साथ देखे कृषि यंत्र

भोपाल । दशहरा मैदान विट्ठल मार्केट में मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के द्वारा एग्री और हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी एक्सपो कृषि मेला का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक भोपाल जिला के किसानों को कृषि मेला में कृषि यंत्र, बीज, कीटनाशक दवाएं, औषधि जैविक उत्पादक आहट एवं आधुनिक कृषि यंत्रों के साथ हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, ड्रोन आदि तकनीकों से लैस कृषि यंत्रों का एक्सपो मेला लगाया था जिसमें आज समापन अवसर पर भोपाल एवं आसपास के जिलों के किसानों ने भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट के साथ मेले में अवलोकन कर नई तकनीकी से लैस कृषि यंत्रों की जानकारी ली। भोपाल कृषि उपसंचालक यमुना प्रसाद ने ग्रामीणों किसानों को कृषि में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों की जानकारी किसानों को स्टालों पर ले जाकर विस्तार से दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस के शर्मा, मेला के संचालक भारत सिंह बानिया भारतीय मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles