Uncategorized

यादव महासभा का सम्भागीय सम्मेलन आयोजित, तीन प्रदेशों से आए पदाधिकारी, समाज से कुरीतियां मिटाने का लिया निर्णय

मृत्यूभोज बंद करने का निर्णय, कहा सिर्फ तेहरवी करें मृत्युभोज नहीं।

अभिनय मोरे
अशोकनगर । शहर में यादव महासभा के संभागीय सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें तीन प्रदेशों से करीब 50 से अधिक पदाधिकारी व बड़ी संख्या में जिले के समाज जन शामिल हुए। इस सम्मेलन में समाज से कुरीतियां मिटाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लिया गया और समाज से कहा कि सिर्फ तेरहवी करें व मृत्युभोज बंद करें।
शहर के श्रीकृष्ण संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र मंडलोई, उप्र के सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व मंत्री सचिन यादव, राज्यमंत्री बृजेंद्रसिंह यादव, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव और मप्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष अजयप्रतापसिंह यादव सहित करीब आधा सैंकड़ा अतिथि मौजूद रहे। अजयप्रतापसिंह यादव ने मृत्युभोज बंद करने का आह्वान किया और कहा कि पहले सिर्फ तेरहवी होती थी, अब तेरहवी के साथ तीसरा भी होने लगा है, इससे जिस घर में किसी की मृत्यु होती है तो उसे 13 दिन में दो बार भोज का बड़ा आयोजन करना पड़ता है। इससे मृत्युभोज को बंद करने की जरूरत है, इस पर अन्य समिति अतिथियों ने भी सहमति दी और मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लिया।
नशामुक्ति से भी समाज को बचाने पर चर्चा-
अजयप्रतापसिंह यादव ने बताया कि समाज में बालिका शिक्षा पर जोर दिया गया और महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई। वहीं समाज में बढ़ रहे नशे के चलन को देखते हुए नशामुक्ति का भी संदेश दिया गया है, क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे भी गुटखा-पाउच खाना सीख रहे हैं। इसके लिए परिवार के बुजुर्गों व बड़ों को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि बच्चों को नशे की लत न लग सके।

Related Articles