Uncategorized
संभागीय संयुक्त संचालक ने शिक्षक को किया संस्पैड
भोपाल। राजधानी के बीआरसीसी फंदा अंतर्गत निपानिया सूखा माध्यमिक शाला में शिक्षक संतोष अहिरवार द्वारा कक्षा 6वीं की छात्रा के साथ डंडे से बेरहमी से मारपीट करने के मामले को संभागीय संयुक्त संचालक अरविंद कुमार चौरगढे ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी द्वारा घटना की जॉच के लिये बनाई गई दो सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस सरकारी स्कूल में 10 साल की नाबालिग छठवीं क्लास में पढ़ती है। छात्रा की मां का आरोप था कि शुक्रवार को उसकी बेटी स्कूल में थी, वहॉ दोपहर के समय सहेली से बातचीत करने पर गुस्साए शिक्षक संतोष अहिरवार ने उस पर मजाक करने का आरोप लगाते हुए डंडे से मारपीट करनी शुरु कर दी। आरोपी शिक्षक की पिटाई से बेटी के आगे और पीछे प्रायवेट पार्ट पर डंडे से मारने पर परेशानी हुई। स्कूल से आने के बाद किशोरी ने आगे से स्कूल न जाने की बात कही। मॉ ने जब उसे जोर देकर पूछा तब उसने सारी बात बताई। मां उसे लेकर स्कूल पहुंची जहॉ अन्य शिक्षको ने एक बार शिक्षक संतोष अहिरवार को माफ करने की बात कही, लेकिन किशोरी की मॉ का कहना था, कि आरोपी शिक्षक इसी तरह मारपीट करता है, और उनकी बेटी इस पिटाई के बाद काफी डरी हुई है, और माफी से उसका डर नहीं जायेगा। इसके बाद छात्रा की मॉ ने मामले की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से जन शिक्षक व बीआरसीसी कार्यालय में की। लेकिन वहॉ से कोई कार्यवाही न होने पर उन्होनें सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। इसके बाद घटना ने तूल पकड़ लिया तब इस पर संज्ञान लेते हुए डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने जॉच के लिये टीम बनाई। जॉच टीम ने शिक्षक सहित अन्य लोगों के बयान लेतेह हुए जांच प्रतिवेदन डीईओ द्वारा संभागीय संयुक्त संचालक अरविंद चौरगढे को भेजा गया था। इसके बाद जेडी ने शिक्षक संतोष अहिरवार को निलंबित कर दिया है।