Uncategorized

पशुपालन विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

भोपाल । पशु पालन एवं डेयरी विभाग के संचालक की अध्यक्षता में भोपाल संभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। 
 समीक्षा के दौरान संचालक ने संभाग के सभी संयुक्त संचालक / उप संचालक को निर्देश दिए कि हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। एन.ए.डी.सी.पी. के अंतर्गत निर्देश दिए ‍कि लक्ष्यों की पूर्ति आगामी 26 जनवरी तक कर ली जाए एवं उप संचालकों द्वारा पशुओं को वैक्सीनेशन एवं टैग का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक गौशालाओं में उपलब्ध पशुओं में 100 प्रतिशत टैगिंग की जाए। 
 संचालक, पशुपालन एवं डेयरी ने सीहोर एवं रायसेन जिले के उप संचालकों को निर्देश दिए कि टैगिंग एवं वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि केसीसी के लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कहा गया। राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत प्रस्तावित एवं स्वीकृत प्रकरणों की सतत समीक्षा की जाए। साथ ही एन.ए.आई.पी के संबंध में लक्ष्य पूर्ति की जाए। गौशालाओं की दी गई राशि की अद्यतन जानकारी उप संचालकों से प्राप्त होने के पश्चात तत्काल गौशालाओं को शेष राशि का वितरण कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में रजिस्टर मेंनटेंन करने एवं चारा पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। संचालक ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा भी समय – समय पर करते रहे और प्रकरणों का निराकरण उप संचालक स्तर से ही निराकृत किया जाए।  

Related Articles