तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर पॉच महीने बनाया हवस का शिकार
भोपाल । शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी भी तलाकशुदा है, जिसने पॉच महीने तक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद शादी करने से मना कर दिया। पुलिस के मुताबिक शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह घरों में साफ सफाई और खाना बनाने का काम करती है। पूर्व में उसकी शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक कारणो के चलते उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। चार साल पहले उसकी समीर खॉन नामक युवक से जान पहचान हुई थी। समीर एक कंपनी में काम करता है, उसकी भी शादी हुई थी, लेकिन दो साल पहले उसका भी अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। पत्नि से तलाक के बाद समीर ने उससे नजदीकियां बढ़ाते हुए कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। पीड़ीता भी तलाक के बाद सहारे की तलाश में थी, और समीर का पंसद करती थी। इसलिए उसने शादी के लिए अपनी रजामंदी दे दी। इसके बाद आरोपी ने जल्द ही शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरु कर दिए। करीब पांच मीने तक वह लगातार महिला का दैहिक शोषण करता रहा। कुछ महीनो पहले जब महिला ने उस पर शादी करने का दबाव डाला तब पहले तो वह टाल मटोल करता रहा। महिला के अधिक दबाव बनाने पर उसने शादी करने से साफ इंकार करते हुए उससे पूरी तरह दुरियां बना ली। काफी समय तब मनाने पर भी जब आरोपी शदी करने को राजी नहीं हुआ तब मामला पुलिस के पास पहुंचा। पीड़ीता की शिकायत पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।