Uncategorized

पांचवी बार ओलंपिक में खेलेंगे जोकोविच

पेरिस । सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आगामी पेरिस ओलंपिक में खेलते हुए नजर आयेंगे। जोकोविच के फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल से पहले घुटने की सर्जरी हुई थी, ऐसे में उनके ओलंपिक में खेलने को लेकर आशंकाएं जतायी जा रहीं थीं। वहीं अब सर्बियाई ओलंपिक समिति ने साफ कर दिया है कि जोकोविच ओलंपिक में भाग लेंगे। जोकोविच के अलावा पुरुष वर्ग के ही एक अन्य खिलाड़ी डुसान लाजोविच भी इन खेलों में भाग लेंगे।
साथ ही कहा कि जोकोविच और लाजोविच ने एटीपी रैंकिंग के अनुसार सभी शर्तों को पूरा कर लिया है। जोकोविच का ये पांचवां ओलंपिक होगा। उन्होंने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। टेनिस मुकाबले 27 जुलाई से शुरु होंगे। ऐसे में उनके पास फिटनेस हासिल करने का भी पर्याप्त समय है। जोकोविच ने कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही है ऐसे में उन्हें भी उम्मीद है कि वह शीघ्र ही फिट होकर खेल में वापस कर सकेंगे। हाल के दिनों विश्व के इस प्रूर्व नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिंग गिरी है हालांकि इससे उनके प्रदर्शन पर विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।

Related Articles