Uncategorized

गिरफ्तार डॉक्टर राकेश 4 दिन के पुलिस रिमंड पर, पुलिस को मिली अनवांटेड डिलीवरी की दो लिस्ट

भोपाल । राजधानी में कन्या भोज के बहाने मासूमों के अपहरण मामले में पुलिस ने डॉ राकेश की गिरफ्तार के बाद रिमांड पर ले लिया है। गुरूवार को कोर्ट ने पुलिस को आरोपी डॉ राकेश का चार दिन के रिमांड की मंजूरी दी है। मामले में पुलिस को आरोपी डॉ राकेश से कई अहम सवालों पर पूछताछ करनी है। आरोपी से अनवांटेड डिलीवरी की वर्ष 2022 और 2023 की दो लिस्ट मिली है, जिसमें अनवांटेड डिलीवरी का रिकार्ड है। सूत्रों की माने तो पुलिस अब उनकी तस्दीक करेगी कि वे बच्चें कहां है, और किसके पास है। फिलहाल पुलिस ने अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के पलवल जिले के पच्छापट्टी गांव निवासी डॉ. अशोक कुमार पिता धन सिंह (33) ने शक्ति के साथ अवैध रूप से डिलीवरी कराने में मदद की है। एंजिल का जन्म उसी के दिल्ली के अस्पताल में हुआ था। उसके अस्पताल की रजिस्ट्रेशन की भी जांच कराई जा रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस को भी पत्र लिखा जा चुका है. एंजिल की मां अब भी अविवाहित है। मामले में आरोपी अर्चना और आरोपी शक्ति देवी भी पांच नवंबर तक पुलिस रिमांड पर चल रही है।।

अब कथित महिला डॉक्टर कर रही अकीरा की मां होने का दावा
आरोपी शक्ति देवी उर्फ सीमा का कहना है, कि अकीरो अर्चना की बेटी नहीं है। डॉ शक्ति ने पुलिस को बताया कि अकीरो उसकी बेटी है। वह उसके पूर्व लिव इन पार्टनर की संतान है, जिसका निधन हो चुका है। अकीरो की डिलीवरी उसने छिपकर कराई थी। इसकी जानकारी मेरे मां-पिता तक को नहीं थी। पहले पति से वह कई साल पहले सेपरेट हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ऐंजल, अर्चना और अकीरो तीनों का डीएनए टेस्ट करा रही है।

Related Articles