Uncategorized

चिकित्सक महासंघ का 17 फरवरी को अनिश्चितकालीन कार्य बंद

भोपाल । म प्र शासकीय/ स्वसाशी चिकित्सक महासंघ मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के चिकित्सा स्तर का देश की सूची में लगातार निचले पायदान में आना, लगातार चिकित्सकों का शासकीय चिकित्सालयों/मेडिकल कॉलेजों से नौकरी छोड़ना, हर स्तर ( गांव, ब्लॉक, तहसील, जिला, मेडिकल कॉलेज) पर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी, उचित इलाज से वंचित प्रदेश की जनता, पिछले 20 वर्षों से कार्य स्थल में उचित चिकित्सीय आधारभूत संसाधनों की कमी एवं करियर उन्नयन से वंचित व असंतुष्ट चिकित्सीय संवर्ग तथा प्रदेश के गौरवशाली चिकित्सा संस्थानों में नॉन टेक्निकल (गैर चिकित्सीय) प्रशासकों का हस्तक्षेप एवं उपेक्षा से साल दर साल पतन को देखते हुए चिकित्सक महासंघ ने अपने बैनर तले प्रदेश के चिकित्सा स्तर को बेहतर करने हेतु शासकीय / स्वशासी चिकित्सकों ने दिनांक 27 जनवरी 2023 से ग्वालियर से प्रदेशव्यापी चिकित्सक संपर्क यात्रा निकाली, तथा इस यात्रा का समापन दिनांक 7 फरवरी 2023 को भोपाल में हुआ।

चिकित्सक महासंघ की यह यात्रा मध्य प्रदेश के 38 जिलों के सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतलों एवं 13 मेडिकल कॉलेजों से गुजरते हुए भोपाल पहुंची। इस यात्रा को काफी उत्साहवर्धक प्रतिसाद व व्यापक जनसमर्थन मिला व प्रदेश भर के समस्त चिकित्सकों ने बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लिया व अपनी लंबित व उचित मांगों के प्रति शासन को जागरूक करने हेतु अपनी आवाज बुलंद की।
पिछले 10 वर्षों से विभिन्न चिकित्सीय संगठनों द्वारा लगातार अनेक पत्रों, समाचार पत्रों के लेखों, टेलीविजन वार्ता एवं वरिष्ठ जनों द्वारा उक्त विषयों पर प्रशासन के ध्यानाकर्षण की पुरजोर कोशिश की गई परंतु आज तक किसी जिम्मेदार का किसी चिकित्सक को या संघ को वार्ता हेतु निमंत्रण नही आया। सरकार ने डॉक्टरों की समस्याओं व जायज मांगों को सदैव हल्के में लिया व उसकी अनदेखी की। कई सालों पुरानी मांगो के प्रति सरकार का रवैया काफी निराशाजनक रहा है जिससे डॉक्टरों में रोष उतपन्न हो गया है।
चिकित्सक महासंघ ने चेतावनी दी थी कि इस राज्यव्यापी यात्रा के दौरान वार्ता ना होने पर या निष्कर्ष विहीन वार्ता होने की स्तिथि में फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में प्रदेश व्यापी चिकित्सीय कार्यबंद आंदोलन का मजबूरन निर्णय लिया जाएगा।
इसी के क्रम में बुधवार 15 फरवरी 2023 से महासंघ ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है, विरोधस्वरूप 15 फरवरी को आज दतिया जिला अस्पताल, दतिया मेडिकल कॉलेज व जिले भर के समस्त चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया व शासन की गलत नीतियों के प्रति व चिकित्सको की उचित मांगों की लगातार हो रही अनदेखी के प्रति अपना पुरजोर विरोध जताया।
डॉ हेमंत मंडेलिया ने बताया कि महासंघ के निर्देशानुसार तारीख 16 फरवरी 2023 को 2 घंटे सुबह 10 से 12 बजे तक समस्त चिकित्सीय कार्य बंद रखे जाएंगे, तथा  17 फरवरी 2023 से अनिश्चितकालीन चिकित्सीय, शैक्षणिक, इमरजेंसी, परीक्षा, पोस्टमार्टम, एमएलसी कार्य
बंद रखे जाएंगे।
डॉ मनोहर भाटिया ने कहा कि चिकित्सक महासंघ ने उम्मीद जताई है कि चिकित्सकों के प्रति शासन संवेदनशील होगा, उनकी मांगों की ओर ध्यान देगा और प्रदेश के चिकित्सा स्तर को देश ही नहीं अपितु विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने हेत उचित निर्णय लेगा।

Related Articles