Uncategorized

डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका, हश मनी केस के सभी 34 मामलों में दोषी

न्यूयार्क । एक बड़ी घटना है जो अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुई है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 आरोपों में दोषी पाया गया है¹. यह फैसला 11 जुलाई को सुनाया जाएगा, जो रिपब्लिकन पार्टी कन्वेंशन से ठीक चार दिन पहले होगा । डोनाल्ड ट्रंप किसी भी आपराधिक मामले में दोषी पाए जाने वाले पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं, और इससे पहले अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।

हश मनी केस क्या है?
हश मनी केस में डोनाल्ड ट्रंप को अपने राजदार वकील कोहेन के जरिये पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को पैसे दिलवाने का आरोप है, ताकि वह उनके राज न खोले। यह मामला उनके पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने से पहले 2016 का है¹. जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप पर फैसला सुनाने से पहले करीब 10 घंटे तक विचार-विमर्श किया और उन्हें सभी 34 मामलों में दोषी पाया गया¹. इस फैसले के बाद उन्हें इस केस में जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles