Uncategorized

सप्ताह भर के प्रवास पर आ रहे हैं डॉ भागवत

भोपाल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत लगभग एक सप्ताह के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। डॉ भागवत उज्जैन में छह से आठ फरवरी तक छोटी टोली की बैठक लेंगे। इसमें संघ प्रमुख के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, कृष्णगोपाल सहित सात पदाधिकारियों की बैठक होगी। नौ फरवरी को भागवत मुरैना जाएंगे, जहां वे 10 और 11 फ़रवरी को मध्यभारत प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे। प्रचारक बैठक में शाखाओं खासकर सायंकालीन शाखाओं का विस्तार,मतांतरण पर भी वह चर्चा कर सकते हैं, जिसमें गतिविधियों पर नजर रखने खासकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की बात होगी। वे संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार, समाज जागरण जैसे विषयों पर सरसंघचालक प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे।

Related Articles