Uncategorized
डॉ. मोहन कैबिनेट का फैसला
4 हजार रूपए मानक बोरा खरीदेगी सरकार
भोपाल/जबलपुर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक बुधवार को जबलपुर में हुई। शक्ति भवन में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में अब महिला वीर सेनानी रानी अवंति बाई लोधी और रानी दुर्गावती सम्मान हर साल दिया जाएगा। इसके साथ रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना भी चलाई जाएगी। ये सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को दिए जाएंगे। इनमें दोनों रानियों पर फैलोशिप अवार्ड की जाएगी। इनकी जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी।
बैठक के बाद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रानी दुर्गावती श्रीअन्न (मिलेट्स) प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। जो किसान श्रीअन्न उत्पादन करेंगे, उनको प्रति किलो 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ये राशि उनके बैंक खातों में सीधे जमा कर दी जाएगी। इसका उद्देश्य मोटे अन्न के प्रति लोगों की रूचि बढ़ाना है। अब तेंदूपत्ता तोडऩे वाले आदिवासियों को प्रति मानक बोरा 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। पहले ये राशि 3 हजार रुपए प्रति मानक बोरा थी। इस योजना से सरकारी खजाने पर 165 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
अन्य फैसले
32 हजार करोड़ रुपए की सिंचाई योजनाओं को अनुमति
4500 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ें बनेंगी
ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल बिक्री सेल्स टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी
हर संभाग में है कैबिनेट बैठक की तैयारी
डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हर संभाग में प्रस्तावित है। जबलपुर के बाद उज्जैन और फिर दूसरे संभागों में बैठक होगी। उज्जैन की बैठक मकर संक्रांति के मौके पर करने का निर्णय सीएम ने शपथ लेने के बाद ही लिया था।