Uncategorized

डॉ.सारिका ठाकुर को राष्ट्रीय शक्ति शिरोमणि सम्मान से किया गया सम्मानित

ग्वालियर । मध्य प्रदेश  ग्वालियर की प्रख्यात तथा सबके हदय में अपना गरिमापूर्ण स्थान बनाने वाली समाज सेविका, संपादिका,कवयित्री, लेखिका और शिक्षिका डॉ सारिका ठाकुर समाज में व्याप्त दरिंदगी, महिला उत्पीडन को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रयास अपनी कलम के माध्यम से कर रही हैं । 

ना केवल शिक्षा बल्कि साहित्य के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं अपनी कलम और लेखनी के माध्यम से उन्होंने बेटी और महिलाओं के लिए एक महिला सशक्तिकरण का मंच तैयार किया है और साथ ही साथ उनकी लेखनी सामाजिक मुद्दों पर निरंतर प्रकाश डालती है । यदि सामाजिक कार्यों की बात करें तो डॉ.सारिका ने जमीनी स्तर से जुड़कर महिलाओं को रोजगार दिलाना, बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, महिलाओं के शोषण को रोकना, महिला सशक्तिकरण के चलते बेटियों तथा महिलाओं की सुरक्षा के प्रति उन को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती हैं । 
उनके इस उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए संपर्क_क्रांति_परिवार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शक्ति शिखर सम्मेलन एवं शक्ति शिरोमणि सम्मान 2023 के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें राष्ट्रीय की अनेक महान विभूतियों से मिलने का अवसर मिला जिन्होंने राष्ट्र में सांस्कृतिक एवं सामाजिक स्तर पर सर्वोच्च कार्य किया है। इस अवसर पर डॉ सरिका ठाकुर को
राष्ट्रीय शक्ति शिरोमणि सम्मान 2023 सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सम्मानित होने का श्रेय डॉ.सारिका ठाकुर जी ने अपने गुरुजनों, माता-पिता तथा अपने परिवार जनों को दिया है।

Related Articles