Uncategorized

Dream Girl 2 made only Rs 104.34 crore in 27 days : उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी ड्रीम गर्ल 2

27 दिन में सिर्फ 104.34 करोड़ का कारोबार किया

Actor Ayushmann Khurrana and Ananya Pandey : बालीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2( movie dream girl 2)  को जल्द ही एक महीना पूरा होने वाला है। अभी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 27 दिन पूरे कर लिए हैं। अगर इस फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम गर्ल 2 ने 27 दिन में सिर्फ 104.34 करोड़( Dream Girl 2 made only Rs 104.34 crore in 27 days )  का कारोबार किया है। फिल्म ने 27वें दिन सिर्फ 3 लाख का बिजनेस किया। जिस तरह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना दम नहीं दिखा पा रही, उसी तरह वर्ल्डवाइड भी ड्रीम गर्ल 2 ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 138.8 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो काफी अच्छी की, लेकिन आगे बढ़ते-बढ़ते फिल्म की नाव डूब गई। हालांकि, फिल्म में आयुष्मान और अनन्या को जोड़ी दर्शकों को पसंद काफी आई और उन्होंने दोनों की काफी तारीफ भी की।
फिल्म ड्रीम गर्ल 2 जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो हर किसी को इससे काफी उम्मीद थी और यह लोगों की उम्मीद पर खरी भी उतरी। बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया था। इसके साथ ही यह आयुष्मान खुराना के लिए भी उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है, लेकिन जैसे ही शाह रुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई, आयुष्मान की इस फिल्म की रफ्तार कम हो गई।
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने आते ही आयुष्मान स्टारर फिल्म को तारे दिखा दिए और अब दिन-ब-दिन इस फिल्म का कलेक्शन कम हो रहा है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 10.69 करोड़ का कारोबार किया था। इसके साथ ही धीरे-धीरे करते फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री ली। अब फिल्म को इससे आगे बढ़ने में पसीने छूट रहे हैं।

Related Articles