Uncategorized
नशेड़ी दादा पोती को घर ले जाना ही भूल गया; समाजिक कार्यकर्ताओं ओर पुलिस ने उसे परिजनों तक पहुंचाया
झाबुआ । जिले के कल्याणपुरा में घटित हुई अजीबोगरीब घटनाक्रम में एक वृद्ध शराबी, शराब के नशे में अपनी पौत्री को ही अस्पताल में भूलकर अपने घर लौट गया, ओर जब तक उसे अपनी पौत्री की सुध आई तब तक ग्राम कल्याणपुरा में सामाजिक कार्यकर्ता ओर पुलिस सक्रिय हो गए थे, ओर थोड़ी देर की मशक्कत के बाद बालिका सकुशल अपने परिजनों के पास पहुंचा दी गई।
इस संबंध में प्राप्त हुई जानकारी अनुसार जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारिया की रहने वाली एक पांच वर्षीय बालिका जो कि अपने मामा के गांव रूनखेड़ा में थी ओर मामूली बीमारी के चलते उसे उसका दादा डाक्टर को दिखाने के लिए रूनखेड़ा से कल्याणपुरा के सरकारी अस्पताल में लेकर आया था, किंतु दादाजी नशे का आदी था, सो बालिका को अस्पताल के बाहर ही बैठाकर शराब पीने के लिए चला गया, ओर केवल यही नहीं बल्कि वह अपनी पोती को वहीं भूल कर अपने घर लोहारिया लौट आया।
उपनिरीक्षक थाना कल्याणपुरा, ज्ञान बहादुर ने इस संबंध में जानकारी चाहे जाने पर इस संवाददाता को बताया कि ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस को लापता बालिका के बारे में मोबाइल मेसेज के जरिए जानकारी मिली थी, कि हॉस्पीटल गेट पर 5-6 वर्ष की एक बच्ची तीन चार घंटे से बेठी रो रही है, ओर कोई एक व्यक्ति उसे छोड़कर चला गया है जो अभी तक वापस नही लौटा है। पुलिस टीम द्वारा बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर उसके घर गांव के बारे में पूछा गया, किंतु वह अपना नाम रोशना ओर पिता सुरेश भूरिया के सिवाए ओर कुछ भी नहीं बता पाई। थाना प्रभारी कल्याणपुरा एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्काल शांती सुरक्षा समिति, सोशल मीडिया, एवं ग्रामीणों की मदद से बालिका के परिजनों का पता लगाया गया ओर जल्दी ही बालिका के परिजनों को थाने पर बुलाकर बालिका को सौंप दिया गया।
बालिका के परिजन प्रकाश पिता कालु भुरिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम लोहारिया ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता कालू, मेहजी भुरिया उम्र 62 साल निवासी ग्राम लोहारिया बच्ची के मामा के गांव रूनखेड़ा से लेकर कल्याणपुरा बच्ची का ईलाज कराने आए थे, ओर ईलाज के बाद वह लड़की को हास्पीटल गेट पर छोड़कर ही शराब पीने चले गए ओर शराब के नशे में बच्ची रोशना को हॉस्पीटल में ही भूलकर घर लौट आए। पुलिस जानकारी अनुसार बच्ची रोशना के बड़े पिता प्रकाश, कालू भुरिया निवासी ग्राम लोहारिया को सुपुर्द कर दी गई।