Uncategorized

गुजरात में अरबों का ड्रग्स पकड़ा जा चुका है, भेजने और खरीदने वाला क्यों पकड़ा नहीं जाता

अहमदाबाद । गुजरात कांग्रेस ने कच्छ के तटीय क्षेत्र से हाल ही में 800 करोड़ कीमत की कोकीन पकड़े जाने पर राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है| कांग्रेस का कहना है कि राज्य में अब तक अरबों रुपए की ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है, लेकिन इसे भेजने और खरीदने वाले गिरफ्तार नहीं होते| आखिर ड्रग्स का कारोबार करने वाला कानून के हाथ क्यों नहीं आते? गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ती मनीष दोशी ने कहा कि गांधी और सरदार पटेल की भूमि गुजरात की सुख, शांति, सुरक्षा और एकता के लिए समूचे विश्व में अलग पहचान है| गुजरात का इतिहास गांधी-पटेल की विरासत थी| लेकिन भाजपा सरकार ने गुजरात की युवा पीढ़ी को ड्रग्स के हवाले कर दिया है| आखिर देश में ड्रग्स का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार गुजरात कैसे बन गया? कच्छ के तटीय क्षेत्र से 800 रुपए कीमत की 80 किलो कोकीन लावारीस स्थिति में बरामद की गई है| कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश में नशीले पदार्थों के कारोबार का मुख्य द्वार भाजपा सरकार के शासन में गुजरात राज्य बन गया है| देशभर में नशीले पदार्थ पहुंचाने के लिए गुजरात राज्य एपी सेंटर बन गया है| सरकार की ढुलमुल नीति के कारण ड्रग्स पेडलर्स, माफियाओं में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है| इसी कारण गुजरात में खुलेआम शराब, जुआ के साथ ड्रग्स सरेआम बिक रहा है, जो प्रदेशवासियों के लिए चिंता का विषय है| मनीष दोशी ने कहा कि गुजरात में आए दिन नशीले पदार्थ के मामलों में छोटी मछलियां पकड़ी जाती हैं, लेकिन बड़े मगरमच्छ पकड़ने और ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने में राज्य की भाजपा सरकार निष्फल रही है| नशीले पदार्थों की वजह से युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार धकेला जा रहा है| सुनियोजित चलने वाले ड्रग्स के कारोबार की रोकथाम तो दूर भाजपा सरकार में यह तेजी से बढ़ा है| ऐसे में नार्कोटिक्स, डीआरआई, ईडी और सीबीआई समेत अन्य संस्थाओं को विपक्ष के नेताओं के पीछे लगाने के बजाए भाजपा सरकार ने अगर प्रदेश की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखी होती तो आज गुजरात ड्रग्स कारोबार का एपी सेंटर नहीं बनता| मनीष दोशी ने बताया कि पिछले पांच साल में 6000 किलोग्राम से भी अधिक ड्रग्स पकड़ी गई है, जिसकी कीमत करीब 50000 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है| ऐसे में जो ड्रग्स पकड़ा ही नहीं गया उससे देश के कितने युवाओं का भविष्य बर्बाद होगा? उन्होंने कहा कि गुजरात में कोकीन, एमडी, एलएसडी, क्रीम चरस, ब्राउन शुगर या गांजा कुछ ही क्षण में होम डिलीवरी हो जाती है| भाजपा सरकार शराबबंदी, व्यसन बंदी के खिलाफ जांच का आदेश देकर लीपापोती कर लेती है| अगर बड़े पैमाने पर हप्ता वसूली ना हो तो इतना बड़ा ड्रग्स माफियाओं को सुनियोजित कारोबार कैसे चल सकता है? कांग्रेस प्रवक्ता ने काह कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत विदेश से आनेवाला ड्रग्स राष्ट्रीय सुरक्षा का प्रश्न है| गुजरात के सीमावर्ती और 1600 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र में उंडेले जा रहे करोड़ों रुपए कीमत के ड्रग्स की तस्करी करने और कराने वाले माफियाओं की जड़ तक कार्यवाही करने की जरूरत है|

Related Articles