Uncategorized

शराब पीकर आये पति ने पत्नि से विवाद के बाद फांसी लगाई

भोपाल । बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले युवक ने नशे की हालत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि मृतक शराब पीकर घर आया था, जिसे लेकर पत्नी ने उसे समझाइश देते हुए शराब छोड़ने को कहा इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो हो गया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बामुगालिया बस्ती में रहने वाला हाफिज पिता रईस अहमद (43) इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। उसे शराब पीने की लत थी। रोजाना शराब पीकर घर आने पर उसकी पत्नि नशा छोड़ने के लिये समझाइश देते हुए टोकती थी, इस पर उसका पत्नि से विवाद होता रहता था। बीती शाम भी पति के शराब पीकर आने पर पत्नी ने फिर से टोका जिसे लेकर दंपत्ति के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद गुस्से में आया पति अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तब पत्नी उसे देखने गई तो उसे पति का शरीर घर में पंखे के कुंदे पर दुपट्टे से बने फदें पर लटका नजर आया। पत्नि ने पास में रहने वाले ससूराल वालो को बुलाया जिसके बाद उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये एम्स पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है।

Related Articles