Uncategorized

शराबी पति ने पत्नि, बच्चो, साली, साढ़ूभाई और चचेरे भाई के सामने खुद को मारा चाकू, मौत

शराब की लत से परेशान पत्नि, पति को छोड़ चली गई थी बहन के घर

भोपाल । शहर के नजदीक मिसरोद थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी, बच्चो, साली, साढ़ूभाई और चचेरे भाई के सामने खुद के पेट में चाकू से घातक वार कर लिया। घटना में उसके पेट में गंभीर चोट आई थी, तत्काल ही परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचांया जहॉ कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसकी उसकी मौत गई। बताया गया है की मृतक की शराब की लत से परेशान होकर गुस्से में आई उसकी पत्नि बच्चो को लेकर विवाहित बहन के घर चली गई थी। वहॉ पति उसे अपने चचेरे भाई के साथ लेने पहुंचा था, लेकिन पत्नि ने उसकी शराब की लत छोड़ने के बाद ही उसके साथ लौटने की बात कही थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नूरगंज, जिला रायसेन में रहने वाला 27 वर्षीय संजय सहरिया पिता हरभजन सहरिया मंडीदीप की एक फैक्ट्री में काम करता था। उसके परिवार में पत्नी, 12 साल की बेटी सहित 7 और 4 चार साल का बेटा है। संजय को शराब पीने की काफी लत थी, जिसके कारण वह अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा शराब में उड़ा देता था। उसकी लत के कारण परिवार आर्थिक तंगी में रह रहा था। पत्नी उसे अक्सर शराब न पीने की समझाइश देते हुए परिवार और बच्चो पर ध्यान देने की बात कहती जिसपर संजय पत्नी से विवाद करता था। करीब सात दिन पहले भी संजय शराब के नशे में घर पहुंचा और एक बार फिर उसका पत्नी से विवाद हो गया। संजय की शराब की लत और रोज-रोज के विवाद से परेशान उसकी पत्नी गुस्से में तीनों बच्चों को लेकर पिपलिया कुंजनगढ़ में रहने वाले अपनी बहन और बेहनोई के घर चली गई थी। बाद मे उसे वापस बुलाने के लिये संजय ने उसे फोन किया लेकिन पत्नी ने उससे कहा था कि उसकी शराब की लत छोड़ेने पर ही वह वापस लौटेगी। शुक्रवार रात संजय अपने चचेरे भाई जीतमल के साथ साढूभाई के घर पिपलिया कुंजनगढ़ पहुंचा और पत्नी से बातचीत कर घर चलने को कहा। पत्नी ने गुस्से में कहा कि उसकी शराब की लत छोड़ने तक वह वापस नहीं आएगी और अगर उसने शराब नहीं छोड़ी तो वह उससे तलाक ले लेगी। थोड़ी देर तक संजय, जीतमल और परिवार वालो के बीच बातचीत चलती रही। इसके बाद पत्नी वापस लौटने को राजी हो गई लेकिन उसने संजय से एक दो दिन में आने की बात कही। पत्नी के बाद में आने का सुनकर संजय गुस्से में आ गया और उसने खुद के पेट में चाकू मार लिया। पेट में चाकू लगने से उसे गंभीर चोंट आई और वह जमीन पर गिर गया। परिवार वाले उसे इलाज के लिये आटो से प्रायवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू करते हुए अस्पताल प्रंबधन ने पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर टीम संजय के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन वह बयान देने की हालत में नहीं था। इसके बाद उपचार के दौरान देर रात संजय की मौत हो गई। पुलिस का अनुमान है कि मृतक ने पत्नी को डराने के लिये खुद के पेट में चाकू मारा होगा, लेकिन नशे में चाकू का वार गहरा लगने से उसे अंदरुनी रुप से घातक चोट आई थी, जिसके कारण उसकी जान चली गई। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles