Uncategorized
विवाद के चलते पत्नी ने पति को छोड़ दिया, दुखी पति ने पेड़ पर फांसी लगाई
भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि पारिवारिक विवाद के कारण मृतक की पत्नी उसे छोड़कर शाहजाहांनाबाद इलाके में स्थित अपने मायके के पास ही किराए का कमरा लेकर रहने लगी थी। इसे लेकर उसका पति काफी मानसिक तनाव में रहता था।
थाना पुलिस के अनुसार बीती अलसुबह लोगो ने इलाके में स्थित मनोरम शादी हॉल के सामने पेड़ पर युवक का फदे पर लटका शव देख पुलिस को सूचित किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जॉच में सामने आया कि मृतक मूल रूप से ग्राम कोटा पकला जिला विदिशा का रहने वाला 35 वर्षीय कल्याण अहिरवार पुत्र उदम सिंह अहिवार था। फिलहाल वह छोला मंदिर क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहते हुए कैटरिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी संगीता सहित दो बच्चे हैं। पत्नि ने पुलिस को बताया कि पति को शराब पीने के साथ ही अन्य तरह के नशे की भी लत थी। नशा शराब करने की समझाइश देने पर वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। आये दिन के झगड़े और पति की मारपीट से तंग आकर दो महीने पहले वह पति का घर छोड़कर मायके के करीब शाहजहांनाबाद में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। उसका पति छोला वाले कमरे पर ही रह रहा था। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण परिवारिक विवाद ही सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।