अफवाह के चलते हिरानी ने किया तापसी को फोन, हो गई डंकी में कास्टिंग
मुंबई । तापसी पन्नू के लिए एक अफवाह लकी साबित हो गई। दरअसल तापसी ने हाल ही में उस घटना को याद करते हुए बताया कि राजकुमार हिरानी के फोन करने से पहले ऐसी अफवाहें फैल रही थीं कि फिल्म के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है। तापसी पन्नू इन दिनों फिल्म डंकी से खूब वाहवाही लूट रही हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मनु नाम की पंजाबी लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म की हो रही तारीफों के बीच हाल ही में अभिनेत्री ने डंकी में अपनी कास्टिंग को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह सब एक अफवाह से शुरू हुआ जो आगे चलकर सच हो गया। तापसी ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि राजकुमार हिरानी के फोन करने से पहले ऐसी अफवाहें फैल रही थीं कि फिल्म के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है। उन्हें यह बाकी की अफवाहों की तरह ही लगा और अभिनेत्री ने सोचा कि ऐसा संभव नहीं हो सकता। हालांकि, वे इस तरह की खबर से खुश जरूर थीं कि पहली बार उनके बारे में कुछ अच्छी अफवाह उड़ी है। तापसी ने आगे कहा कि तभी सर का फोन आया और उन्होंने कहा कि मीडिया पहले से ही यह कह रहा है, इसलिए उन्होंने सोचा कि वह भी फोन करके उन्हें बता दें। तापसी ने कहा कि जब उन्हें कॉल आया तो वह एक एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। फोन पर हिरानी ने अभिनेत्री से कहा कि जब वे वापस आएंगी तब उन्हें वे कहानी सुनाएंगे। गौरतलब है कि तापसी पन्नू ने 2013 में चश्मे बद्दूर से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया था। वह पिंक, नाम शबाना, बदला, सूरमा, मुल्क, मनमर्जियां और थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम करके खास जगह बना चुकी है।